Follow On Google News

Prevent AdSense disable for bloggers in Hindi 2023

आज इस लेख में मैं Blogger Website पर AdSense सुरक्षा संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करूंगा, कि आप अपने blogger website पर AdSense को ......

AdSense Disable From Invalid Traffic and Click:

प्रिय मित्रों! आज इस लेख में मैं Blogger Website पर AdSense सुरक्षा संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करूंगा, कि आप अपने blogger website पर AdSense को डिसेबल होने से हर प्रकार से सुरक्षित कैसे रख सकते हैं। मैं जो भी सलाह बता रहा हूँ, वह मेरा स्वयं का अनुभव है, क्योंकि मेरे तीन वेबसाइटों पर एडसेंस अकाउंट डिसेबल हो गया। इसलिए मैं इस समस्या से भलीभांति परिचित हूं। तो ध्यान से आप मेरी इस लेख को पूरा पढ़ें और समझें-

Prevent AdSense disable for bloggers in Hindi 2023

अपने Blogging व्यवसाय की शुरुआत करते ही हर नए Bloggers का पहला सपना व लक्ष्य उसे अपने Blog वेबसाइट के लिए Google AdSense का Approval लेना होता है। क्योंकि आज Google AdSense दुनिया की No. 1 Advertising प्लेटफॉर्म है, और आज के समय में AdSense से ज्यादा कोई भी Advertising प्लेटफार्म पैसे नहीं देती, इस कारण Google AdSense हर नए Blogger का पहली Choice रहती है। हालांकि एडसेंस विशेषत: विज्ञापनों पर क्लिक होने के पैसे देता है, और इम्प्रेशन के बहुत कम पैसे देता है ।

Google AdSense का Approval लेना अब इतना आसान काम नहीं रहा है। क्योंकि दिन-प्रतिदिन AdSense की Policy कठीन होती जा रही है। इसलिए जब तक आप इसके Policy का पालन नहीं करेंगे, तब तक आपको AdSense का Approval नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप इसके Policy को ध्यान में रखते हुए AdSense के लिए Apply करेंगे तो आपको 24 से 48 घण्टे के अन्दर आसानी से AdSense का Approval मिल जाएगा। Google  AdSense का Approval पाना जितना मुश्किल काम है, उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है इसे सुरक्षित रखना।

वैसे तो Google  AdSense की ढेर सारी Policy है, जिसे आपको हर हाल में पालन करना होगा, But, उन सभी में सबसे ज्यादा Important है- Invalid Click Activity and Invalid Traffic से बचाव।

ऐडसेंस प्रकाशक अंततः अपने विज्ञापनों पर Traffic के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस कारण से, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका खाता AdSense नीतियों का अनुपालन करता है और अमान्य ट्रैफ़िक अर्जित नहीं कर रहा है, अतः यह सुनिश्चित करें किए आप अपने विज्ञापन Traffic की लगन से निगरानी कर रहे हैं।

Invalid Click Activity:

अगर आप New Blogger हैं और आपने अपने Blog को Google AdSense से Monetize कर रखा है, तो इस पोस्ट में हम आपको AdSense Invalid Click Activity क्या है और इससे कैसे बचें के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं:

जब कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर Visit करता है, और वह बिना वजह बार-बार Google Ads पर Click करता है या एक डिवाइस से अगर 1 घंटे में 2 Clicks से ज्यादा या 24 घंटे में 5 Clicks से ज्यादा जा रहा है तो, Google के इंटेलिजेंस बॉट्स की नजर में यह एक Invalid Click Activity है। इससे Publisher की Earning तो बढ़ जाती है, But Advertisers को कुछ भी फायदा नहीं होता है, जो कि Google बिल्कुल भी नहीं चाहता है। इस प्रकार की Activity को Invalid Click Activity कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि विज्ञापनों पर बार बार क्लिक होना, यह संकेत देता है कि व्यक्ति अधिक कमाई के लिए विज्ञापनों पर बार बार क्लिक कर रहा है, ना कि विज्ञापनों से आकर्षित होकर।

जानकारी व अनुभव के अभाव में नए Bloggers अपने कुछ दोस्तों को लेकर या स्वयं ही Google AdSense के विज्ञापनों से पैसे बढ़ाने के चक्कर में बार बार क्लिक कर देते हैं, But, उन्हें यह पता नहीं होता है, कि यह कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है और अगले कुछ दिनों में उनका AdSense account permanently suspend हो जाता है।

अगर आप भी ऐसा कर रहे हों तो हो सकता है आज या कल Google आपके AdSense Account को Disabled या Permanently Disable कर दे। इसलिए आप भूल कर भी स्वयं बार बार अपनी डिवाइस या किसी की भी डिवाइस से क्लिक करने की ना सोचे।

Invalid Traffic:

शायद आप न जानते हों, इसलिए मैं आपको बता देता हूं कि, website पर traffic तीन प्रकार का आता है-
1. Organic traffic 
2. Social traffic 
3. Direct traffic 

Organic traffic वह होता है, जब आप के टाइटल इत्यादि को सर्च करके कोई विजिटर्स डायरेक्ट गूगल, बिंग या अन्य सर्च इंजन के माध्यम से आपकी वेबसाइट पर आता है।
 Social traffic वह होता है, जब आप कोई लेख लिखते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वहां से लोग आपके वेबसाइट पर आते हैं।
Direct traffic वह होता है जब आपके वेबसाइट के नाम को कोई सर्च करके आपकी वेबसाइट पर लोग आते हैं। 

जानकारी व अनुभव के अभाव में नए Bloggers अपने वेबसाइट से ज्यादा Earning करने के लिए कुछ ऐसे Websites और Softwares का इस्तेमाल करते हैं, जो Instant Traffic Generate करते हैं। कुछ ब्लॉगर को जब शुरू शुरू में एडसेंस से अप्रूवल मिलता है तो वे शौकवस अपनी वेबसाइट को बार बार ओपन करके देखते है, हालाँकि क्लिक नहीं करते हैं, फिर भी इसे इनवैलीड ट्रैफिक में जोड़ लिया जाता है और कुछ दिन में ही उनका एडसेंस अकाउंट गूगल द्वारा बंद कर दिया जाता है।

जब आपके वेबसाइट पर 50% से अधिक सोशल मीडिया की ट्रैफिक आती है या 50 या 60% से कम Organic traffic होती है, तो Google AdSense इसे भी Invalid  traffic मानता है। अतः अपने Organic traffic को हमेशा 50 या 60% के आसपास रखें। 

आप अपने ट्रैफिक की पूरी जानकारी Search Console Insights (Google Search Console के dashboard में सबसे ऊपर आपको इसका लिंक मिल जाएगा) और Google Analytics से पता कर सकते हैं।

Invalid Click & ट्रैफिक को पता करना व रोकना:

यदि आपके ऐडसेंस अकाउंट में CTR (Click Through Rate) 10% के नीचे है, तो आपका AdSense अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित है। इसमें आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर आपका CTR 11-13% के बीच है, तो आपको तुरन्त सावधान होने की जरूरत है और आपको पता लगाना होगा कि आपकी वेबसाइट पर कहां-कहां से Click हो रहे हैं और उस IP address को तुरन्त आपको Block करना होगा।

और अगर आपका CTR 20% के ऊपर चला जाता है, तो समझ लीजिए आपका AdSense Account पूरी तरह खतरे में आ चुका है, और वह 24Hr. के अंदर किसी भी वक्त Temporary Suspend या Permanently Disable हो सकता है।

अगर आपके AdSense की Earning $10 है और वह 2 घंटे के बाद $4 हो जाते हैं या टोटल अर्निंग आपकी घट जाती है, तो आपको समझ लेना चाहिए है कि आपके AdSense Account पर Invalid Click हुआ है।

अगर आपकी AdSense अकाउंट में 10 Click दिखा रहे हैं और CPC (Cost Per Click) बिल्कुल $0.00 है, तो यह भी एक प्रकार की AdSense Invalid Click Activity की सूचक है, ऐसा तब होता है जब आप स्वयं अपने डिवाइस से क्लिक करते हैं।

अगर आप अपने अकाउंट में इस प्रकार के किसी भी Activity को देखते हैं, तो तुरन्त AdSense Invalid Click Activity Appeal Form को भर कर Submit कर दें जिससे गूगल Invalid Click Activity के द्वारा हुए Earning को आपके अकाउंट से Cut कर लेगा और Original Earning को आपके अकाउंट में शेष छोड़ देगा और हो सकता है कि आपका एडसेंस अकाउंट डिसेबल होने से बच जाए।

अगर आप Blogging स्टार्ट करते हैं तो साल भर या कम से कम 6 महीने तक Google AdSense के चक्कर में ना पड़ें और जमकर के अच्छे-अच्छे पोस्ट/लेख लिखें तथा जैसे भी हो सोशल मीडिया इत्यादि से या हर प्रकार से ट्रैफिक बढ़ाने का प्रयास करें। जब आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन 2000 व इससे अधिक ट्रैफिक आने लगे, तब आप साल भर या 6 महीने के बाद अपनी वेबसाइट को Google AdSense अप्रूवल के लिए दें और जब आपका वेबसाइट अप्रूव हो जाएगा तो आप अपने वेबसाइट पर Google AdSense के विज्ञापनों को आसानी से लगा सकते हैं और बहुत अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन यदि आप शुरू में ही Google AdSense का अप्रूवल ले लेते हैं और आपकी वेबसाइट पर बहुत अच्छी ट्रैफिक नहीं आती है, तो आप घबरा करके या कोई गलत गलत काम करेंगे जैसे कि अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे या अपने ही स्वयं क्लिक कर देंगे तो आपका Google AdSense अकाउंट हमेशा के लिए Disable हो सकता है। इसलिए हमारी सलाह से साल भर या 6 महीने तक Google AdSense के चक्कर में ना पड़े और अपनी ट्रैफिक बढ़ाने की कोशिश करें।

1. अगर आपको लगता है, कि आपके Account पर Invalid Click Activity या Invalid  traffic हो रहा है, तो तत्काल सभी AdSense Ad Code को अपने Blog से हटा (Remove) दें।

2. Ad Code को Remove करने के बाद AdSense Invalid Click Activity Form भरकर Submit करें, ताकि AdSense को लगे कि आपने खुद से अपने Ads पर Click नहीं किया है। और आप अपने AdSense Account के प्रति Careful है। इससे Google AdSense का आपके प्रति एक Trust बना रहेगा और आपका Account Suspend/Disable होने से बच जाएगा।

3. कुछ प्रकाशकों को अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के प्रयासों में निम्न-गुणवत्ता वाले विज्ञापन नेटवर्क, खोज इंजन, या निर्देशिका साइटों के साथ साझेदारी करते समय अमान्य ट्रैफ़िक के साथ समस्याएँ होती हैं। अत: ट्रैफ़िक ख़रीदने से बचें।

4. अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक और साइट विज़िटर को अच्छी तरह समझें। अपने कार्यान्वयन को दो बार और तीन बार जांचें।

5. अपने साइट विज़िटर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए Google Analytics का उपयोग करें, और किसी भी संदिग्ध उपयोगकर्ता व्यवहार पर नज़र रखें। (मेरे उपयोगकर्ता भौगोलिक दृष्टि से या वेब पर कहां से आते हैं ? वे मेरी साइट पर कौन से पृष्ठ देखते हैं, कितने देर तक रूकते हैं ?) 

6. अपने स्वयं के विज्ञापनों पर क्लिक न करें, ना ही बार बार विज्ञापनों को रिफ्रेश करके देखें।

भले ही आप किसी विज्ञापन में रुचि रखते हों या उसके गंतव्य URL की तलाश कर रहे हों, फिर भी अपने स्वयं के वेबसाईट पर चलने वाले गूगल विज्ञापनों पर क्लिक न करेॅ।

7. यदि आप अपने Blogger पर custom Domain का प्रयोग कर रहे हो तो उसे Cloudflare पर Host करें, चाहे आप कहीं से भी खरीदे हो, आप उसे cloudflare पर Host कर सकते हैं, केवल नेमसर्वर को चेंज करके। Cloudflare पर आप फ्री में अनलिमिटेड समय के लिए होस्टेड कर सकते हो और बेहतरीन सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। हमने इसके लिए लेख लिखा है।

8. Cloudflare पर Host करने के बाद अपने डोमेन पर Under Attack Mode एवं बॉट फ्लाइट मोड को सदैव ON रखें। 

Under Attack Mode को ON रखने से यह फायदा होगा कि जब कोई भी visitor य़ा व्यक्ति आपकी वेबसाइट को open करेगा तो सबसे पहले Cloudflare उसकी डिवाइस को चेक करेगा कि यह डिवाइस वैध है कि अवैध। यदि ट्रैफिक अवैध रहेगा तो आपकी वेबसाइट उस डिवाइस में नहीं खुलेगी और कोई भी आपके वेबसाइट पर Bot traffic अथवा अमान्य ट्रैफिक नहीं भेज पाएगा ना ही कोई अवैध एक्सटेंशन का प्रयोग करके बार-बार आपकी वेबसाइट को रिफ्रेश कर पाएगा। इसलिए मैं आपसे यही रिक्वेस्ट करूंगा कि आप Cloudflare पर अपने Domain को होस्ट करके Under Attack Mode को on/active कर दें, ऐसा करने से आप की वेबसाइट अमान्य ट्रैफिक (Invalid  traffic) से बची रहेगी। साथ ही साथ जिन जिन डिवाइसों में आपकी वेबसाईट ओपन होगी, उनके आईपी एड्रेस को आप ट्रैक कर सकेंगे, फिर चाहे तो आप किसी अवैध गतिविधि वाले आईपी एड्रेस को ब्लॉक भी कर सकते हो ।

9. Cloudflare के डैशबोर्ड में App वाले सेक्शन में जा करके आप ADSense Guard नामक App को अपनी Blogger Website पर इंस्टॉल कर लें; ऐसा करने से आपकी वेबसाइट हर प्रकार से AdSense खतरों से सुरक्षित रहेगी। 

10. अगर सोशल मीडिया की ट्रैफिक 50 या 60-70% तक जाने लगे तो सोशल मीडिया पर से अपने वेबसाइट के लिंक को हटा दें ।

11. Google AdSense का अप्रूवल मिलने के बाद या गूगल के विज्ञापन जब आप की वेबसाइट पर चलने लगे, तब आप अधिक से अधिक Organic traffic पर ही निर्भर रहें, और सोशल मीडिया या Bot traffic के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाएगा।

Conclusion:-

हमने Blogger पर बने Website के लिए Google AdSense को सुरक्षित रखने का जो उपाय बताया है, वह अचूक है और बिल्कुल आजमाया हुआ है और मैं स्वयं आजमाया हुआ हूं। इसलिए इन सभी उपायों को आप करें, किसी भी समस्या के लिए आप हमसे तुरंत संपर्क करें और कोई भी जानकारी पूछने के लिए हमें Contact करके बताएं।

Thanks for reading: Prevent AdSense disable for bloggers in Hindi 2023, Please, share this article. If this article helped you, then you must write your feedback in the comment box.

Getting Info...

Post a Comment

Comment your feedback on this article!

Recently Published

10+ Foods To Improve Your Vision

आँखों की कमजोरी या कमज़ोरी के लक्षण कई लोगों को होने वाली सबसे आम दृष्टि समस्याएं हैं आंखों में दर्द, आंखों में पानी आना, पढ़ते समय आंखों में पानी आ…
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.