सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड हिन्दू विरोधियों को क्या कहा, जानिए:
शाहरुख खान की 'पठान' जैसी बॉलीवुड फिल्मों पर कथित बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने क्या कहा, जानिए:
"कुछ कथित लेखकों और कलाकारों ने जिस प्रकार से अब भारत विरोधी स्वर ही, यानी भाजपा का नहीं बल्कि भारत विरोधी स्वर उठाना शुरू किया है। दुर्भाग्य से उस स्वर के साथ शाहरुख खान जैसे लोगों के भी स्वर मिले हैं और यह पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी इस प्रकार की हरकतें उनके द्वारा हुई है। शाहरुख खान को इस बात को याद रखना चाहिए कि अगर इस देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर देगा, तो एक आम मुसलमान की तरह उनको भी सड़कों की भटकना पड़ेगा। मुद्दों पर, तथ्यों पर बात होनी चाहिए, भारत के अंतरराष्ट्रीय छवि को खराब करने की जो अंतरराष्ट्रीय साजिशें हो रही है, उस साजिश से सबको बचना चाहिए। और अगर कोई इस प्रकार की साजिश किसी व्यक्ति या किसी पार्टी को निशाना बनाने के लिए पूरे देश को या पूरे बहुसंख्यक समाज को, दुनिया का सबसे सहिष्णु समाज को, उस हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए कोई इस प्रकार के षडयंत्रों में शामिल है, तो उसकी सामूहिक निंदा होनी चाहिए व सामूहिक बहिष्कार भी होना चाहिए।......."
सीएम हों तो ऐसा 2023 में राजस्थान को भी ऐसा ही सीएम मिल रहा है
— एल आर मीणा 🏹आदिवासी 🏹 🚩🇮🇳 (@LRMEENA91383442) December 16, 2022
जिसको भारत में डर लगता है शौक से जा सकते है
भाजपा और RSS हमारी शान है
जय श्री राम 🌿🙏🚩 pic.twitter.com/EhHeFDeQOE
इस मुद्दे पर आपका क्या विचार है, नीचे कमेंट करके बताएं!
Able People Encourage Us By Donating : सामर्थ्यवान व्यक्ति हमें दान देकर उत्साहित करें।
Thanks for reading: शाहरुख व अन्य बॉलीवुड हिन्दू विरोधियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी, Please, share this article. If this article helped you, then you must write your feedback in the comment box.