Salaam Venky क्या है?
Salaam Venky एक फिल्म का नाम है, जो अभी बन रही है, और अभी रिलीज नहीं हुई है। अभिनेत्री काजोल सिनेमा की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं, यह सभी जानते हैं। वही इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। जब से उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की है तब से एक से बढ़कर एक इस समय दमदार किरदार कर रही हैं। इस समय वह अपनी आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह जान लें कि इस फिल्म से एक्ट्रेस दो साल के बाद दोबारा वापसी कर रही हैं।
Salaam Venky फिल्म की कहानी क्या है:
यह फिल्म इमोशनल ड्रामा होने के साथ ही एक मां के हौसले की विचित्र कहानी है। तो चलिए रिलीज से पहले जान लेते हैं फिल्म की कहानी।
फिल्म में काजोल (सुजाता) के मुख्य किरदार में हैं। वहीं दूसरे सबसे महत्वपूर्ण किरदार में विशाल जेठवा (वेंकी) का किरदार है। इसके अलावा अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म सलाम वेंकी मां सुजाता (काजोल) और उसके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) पर आधारित है। सुजाता का बेटा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से जूझ रहा है और अपनी जिंदगी के एक-एक पल के लिए मौत से लड़ रहा है लेकिन जितनी भी जिंदगी है वह उसके हर एक पल को जीना चाहता है। इसमें उसकी मां दर्द के साथ भी अपने बेटे की ये ख्वाहिश पूरा करती दिखाई देगी। ये एक भावुक और दिल को छू लेने वाली मां बेटे की कहानी है। यह फिल्म युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नू वेंकटेश की सच्ची कहानी से प्रेरित है।
कैसा रहेगा 'सलाम वेंकी' का प्रदर्शन:
काजोल के उम्दा अभिनय से तो सभी वाकिफ हैं ही, वहीं विशाल जेठवा भी पिछली फिल्म मर्दानी 2 में अपने शानदार अभिनय की झलक दिखा चुके हैं। वहीं फिल्म की कहानी भी दमदार है। ऐसे में उम्मीद है कि यह अच्छी ओपनिंग ले सकती है, क्योंकि 'दृश्यम 2' काफी पहले से सिनेमाघरों है इसलिए इससे भी सलाम वेंकी की सीधी भिड़ंत नहीं है। जानकारी के मुताबिक, 'सलाम वेंकी' तकरीबन तीस करोड़ के बजट में बनाई गई है।
कब रिलीज होगी 'सलाम वेंकी':
ब्लाइव प्रोडक्शन तले बनी 'सलाम वेंकी' को साउथ का जानी-मानी निर्देशक रेवती ने निर्देशित किया है। खबरों के मुताबिक, मां बेटे के प्यार इमोशन और मस्ती मजाक से भरी ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Able People Encourage Us By Donating : सामर्थ्यवान व्यक्ति हमें दान देकर उत्साहित करें।
Thanks for reading: Salaam Venky, जल्द रीलिज होने वाली है बेटे के लिए मां के संघर्ष की कहानी, जानिए 'सलाम वेंकी' की खास बातें, Please, share this article. If this article helped you, then you must write your feedback in the comment box.