संस्कृत शब्द-रूप प्रयोग क्विज
संस्कृत भाषा एवं उसमें निहित ज्ञान भंडार भारत के लिए गौरव का विषय है। संस्कृत विश्व के प्राचीनतम लिखित साहित्य वेदों की भाषा होने के साथ-साथ भारत में बौद्धिक विचारों को व्यक्त करने का एवं शिक्षा का एक सशक्त माध्यम रही है। शिक्षा क्षेत्र में अंग्रेजी के माध्यम-भाषा बनने के बाद औपचारिक शिक्षण प्रसंग में संस्कृत भाषा की अवनति तो हुई, परंतु अभी भी भारतीय समाज के अंतर्मन में संस्कृत के प्रति अगाध आकर्षण एवं अनुराग है। भारतीय समाज संस्कृत को राष्ट्र की प्रगतिशील भाषा एवं एकता का प्रतीक मानता है। अतः इसके प्रचार-प्रसार को राष्ट्रहित में अनिवार्य समझा जाता है।
जो विद्यार्थी संस्कृत का अध्ययन आरंभ किये हैं, उनके बुद्धि परीक्षण के लिए हमने यहां पर संस्कृत शब्द रूप के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों का क्विज बनाया है। आप इनको हल करके अपनी बुद्धि का परीक्षण कर सकते हैं कि आप बेसिक संस्कृत का कितना ज्ञान अर्जित किए हैं। इस क्विज में संस्कृत शब्द-रूप स:, तौ, ते, एष, एतौ, एते, सा, ते, ता:, एषा, एते, एता:, तत्, ते, तानि, एतत्, एते, एतानि के प्रयोग बुद्धि परीक्षण हैं।संस्कृत शब्द-रूप प्रयोग क्विज
Please fill the above data!
Name : Apu
Roll : 9
Total Questions:
Correct: | Wrong:
Attempt: | Percentage:
Able People Encourage Us By Donating : सामर्थ्यवान व्यक्ति हमें दान देकर उत्साहित करें।
Thanks for reading: Sanskrit Shabd Rup Prayog Quiz | संस्कृत व्याकरण क्विज, Please, share this article. If this article helped you, then you must write your feedback in the comment box.