श्रीकृष्ण स्तोत्र
भगवान श्री कृष्ण जी का यह स्तोत्र छोटा तो है परंतु बहुत सुंदर और दिव्य है। यह अंतर्मन में अनंत भक्ति जागृत करता है और मन को शांति प्रदान करता है। इसे याद करने के बाद आप आनंद व लय के साथ गा सकते हैं।
भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करने के बाद इस स्तोत्र से उनकी स्तुति करने वाले व्यक्ति पर भगवान श्री कृष्ण अत्यंत प्रसन्न रहते हैं। तो यह स्तोत्र नीचे इस प्रकार है:
श्री कृष्णचन्द्र मुकुन्द आनन्द कन्द द्वन्द विमोचनम् ।
करुणाकरं कमलापति, कंजारुणायत - लोचनम्॥
कालिंदीकूल कदम्बतरुतल वेणुवादन तत्परम् ।
बालदायिनं वरदायिनं, जयदायिनं राधावरम् ॥
सद्धर्म-ध्वंसक दैत्य कंस, नृशंस- दर्प-विभञ्जनम्।
भयभंजनं खलगजनं, सुरसिद्ध मुनिमन रंजनम् ॥
प्रणमामि शोभाधाम श्याम, ललाम-कुंज-विहारिणम्।
रुजहारिणं सुखकारिणं गोपाल-गिरेिवर धारिणम्॥
!! इति श्रीकृष्ण स्तोत्रम् !!
Thanks for reading: Shri Krishna Stotra | भगवान श्रीकृष्ण जी का परम सुन्दर स्तोत्र, Please, share this article. If this article helped you, then you must write your feedback in the comment box.